बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र के खापा गांव मे 27 वर्षीय मजदूर युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक युवक रितेश भरत नेवारे के चचेरे भाई दुर्गेश नेवारे ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 6 बजे अपने मित्र के साथ घूमने निकला तब उसने देखा कि खेत की मेड़ पर लगे आम के पेड़ पर कुछ लटक हुआ है. मृतक के भाई ने जब पास जाकर देखा तो पता चला कि उसका भाई फंदे पर लटका हुआ है.
मामले की जानकारी तत्काल परिजनों को दी और पेड़ पर लटक रहे रितेश के जिंदा होने की आस में उसे पेड़ से उतारकर उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन शरीर में कोई हलचल ना होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की.