बालाघाट।कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है, इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और आवागमन के साधन भी बंद हैं. जिसके चलते लॉकडाउन में फंसे मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जा रहे है, लेकिन जिले की सीमाओं पर रोककर पुलिस ने क्वारेंटाइन कराया है. बाहर से आ रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें पंचायत स्तर पर स्कूल, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे मजदूर घर जाने के लिए चले सैकड़ों किमी पैदल, पुलिस ने कराया कोरेंटाइन - कोरोना रिलीफ फंड
लॉकडाउन में फंसे कुछ मजदूर अपने घर जाने के लिए सैकड़ों किमी पैदल चलने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं, लेकिन जिले की सीमाओं पर रोककर पुलिस उन्हें कोरेंटाइन करा रही है.
![लॉकडाउन में फंसे मजदूर घर जाने के लिए चले सैकड़ों किमी पैदल, पुलिस ने कराया कोरेंटाइन Former minister provided food for laborers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6851618-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
पूर्व मंत्री ने मजदूरों के लिए की भोजन की व्यवस्था
पूर्व मंत्री ने मजदूरों के लिए की भोजन की व्यवस्था
इस बात की जानकारी लगने पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बुदबुदा गांव का निरीक्षण किया और पंचायत पहुंचकर बाहर से आए मजदूरों के संबंध में जानकारी ली. पूर्व मंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोरेंटाइन किए गए 57 मजदूरों का हाल-चाल जाना और ग्रामीणों से भी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन कड़ाई से करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से मजदूरों के भोजन का इंतजाम किया.