बालाघाट।जिले के परसवाड़ा में कोचर परिवार ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया, जिसमें इलाके के सैकड़ों लोगों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी बांटी गई. शिविर का आयोजन स्व. प्रकाश चंद कोचर की पुण्यतिथि पर उनके परिवार के लोगों ने उनकी याद में किया. शिविर का प्रायोजक त्रिलोकचंद शांति देवी ट्रस्ट रहा.
कोचर परिवार ने लगवाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों मरीजों ने लिया लाभ - परसवाड़ा
बालाघाट के परसवाड़ा में कोचर परिवार ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया, जिसमें इलाके के सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया.
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 380 मरीजों की जांच की गई. शिविर के बाद चित्रगुप्त कम्प्यूटर्स के लोगों ने वहां पहुंचकर मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनवाए. वहीं शिविर में सहयोग देने के लिए सभी शहर वासियों का कोचर परिवार ने आभार व्यक्त किया.