मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में दिन दहाड़े युवक का अपहरण, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बालाघाट में दिन दहाड़े युवक का अपहरण

मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर कुछ युवकों ने दिन दहाड़े एक टू व्हीकल शो रूम के सामने से एक युवक का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने पहले अपने उधार के पैसे न देने पर युवक को मारापीटा और फिर अपने साथ गाड़ी में जबरदस्ती लादकर ले गए. डायल 100 पर पुलिस को सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और फिर अपहरण किए गए युवक के साथ बदमाशों को भी अपने कब्जे में ले लिया. (kidnapping of a young man in balaghat)

kidnapping of a young man in balaghat
बालाघाट में दिन दहाड़े युवक का अपहरण

By

Published : Dec 16, 2022, 11:25 AM IST

बालाघाट। कोतवाली पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक को उधार दिए गए रुपयों की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे अपने साथ गाड़ी में उठाकर ले गए थे. सूचना पर पहुंची डायल 100 टीम ने युवक को छुड़ाने के साथ आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. (kidnapping of a young man broad daylight in balaghat)

Bhopal Bank Worker kidnapping: मामा ही निकला बैंककर्मी के अपहरण का मास्टरमाइंड, 1 करोड़ के लिए रची थी साजिश

शो रूम के सामने से किया अपहरणः मिली जानकारी के अनुसार एएसपी विजय डाबर ने बताया कि डायल 100 को सूचना मिली कि शहर के सरस्वती नगर स्थित एक टू व्हीकल शोरूम से प्रवीण नगपुरे नाम के व्यक्ति का अपहरण हो गया है. सूचना पर टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई. वहां जाकर पता लगा कि ग्राम रामपायली निवासी प्रवीण नगपुरे अपनी पत्नी के साथ शोरूम में अपनी गाड़ी की किस्त जमा कर रहा था. उसी समय दुर्गाशंकर साहू, शिवराज नायडू एवं अन्य दो अज्ञात व्यक्ति आये और प्रवीण नगपुरे का जबरदस्ती हाथ पैर पकड़कर गाड़ी में बैठाकर अपहरण करके गये. दिन दहाड़े अपहरण जैसे गंभीर अपराध होने की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत को ग्राम लबादा थाना लालबर्रा में पकड़कर आरोपियों के साथ अपनी अभिरक्षा में लिया गया. मौके से पीड़ित को निकालकर अपहरण की घटना में शामिल सभी चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया.घटना में प्रयुक्त गाड़ी एवं दो स्मार्ट फोन जब्त किए गए हैं. मामला रुपयों के लेनदेन का था. (Balaghat police arrested accused)

ABOUT THE AUTHOR

...view details