मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा, भगवान भोलेनाथ के नाम के लगाए जयकारे - महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा

वारासिवनी में महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा, भगवान भोले के जयकारों के साथ नाचते-गाते निकली यात्रा.

बम-बम भोले के जयकारों के साथ, महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा.

By

Published : Jul 29, 2019, 9:51 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में सावन के पवित्र मौके पर सोमवार को महाकाल सेना ने कावड़ यात्रा निकाली. यह कावड़ यात्रा भगवान पशु-पतिनाथ मंदिर से शुरू की गई. महाकाल सेना के अध्यक्ष अभिषेक नेवारे ने बताया कि महाकाल सेना पिछले दो साल से यह यात्रा निकाल रही है, जो अब सावन महीने के दूसरे सोमवार को यह यात्रा निकाली गई जा रही है.

बम-बम भोले के जयकारों के साथ, महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा.
गोंडीटोला स्थित भगवान श्री पशु-पतिनाथ शिव मंदिर से पवित्र जल भरकर भगवान शिव की आरती के बाद, कावड़ियों द्वारा भगवान भोले के जयकारों के साथ नाचते-गाते यात्रा शुरू की गई. यात्रा वारासिवनी,दीनदयाल चौक, बस स्टैंड,जय स्तम्भ चौक, नेहरू चौक, अंबेडकर चौक, गोलीबारी चौक,जैन मोहल्ला होते हुए वॉर्ड नंबर 14 स्थित भगवान जागेश्वर शिव मंदिर पहुँची जहाँ भगवान शिव का पवित्र जल से अभिषेक किया गया व आरती के बाद प्रसाद बांटा गया.यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल,पार्षद संदीप मिश्रा, समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य श्रध्दालु उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details