महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा, भगवान भोलेनाथ के नाम के लगाए जयकारे - महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा
वारासिवनी में महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा, भगवान भोले के जयकारों के साथ नाचते-गाते निकली यात्रा.
बम-बम भोले के जयकारों के साथ, महाकाल सेना ने निकाली कावड़ यात्रा.
बालाघाट। वारासिवनी में सावन के पवित्र मौके पर सोमवार को महाकाल सेना ने कावड़ यात्रा निकाली. यह कावड़ यात्रा भगवान पशु-पतिनाथ मंदिर से शुरू की गई. महाकाल सेना के अध्यक्ष अभिषेक नेवारे ने बताया कि महाकाल सेना पिछले दो साल से यह यात्रा निकाल रही है, जो अब सावन महीने के दूसरे सोमवार को यह यात्रा निकाली गई जा रही है.