कमला नेहरू स्कूल में हुआ खनिज मंत्री का सम्मान, निरीक्षण भी किया - कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक स्कूल
कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक स्कूल में मंत्री प्रदीप जायसवाल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण भी किया.
खनिज मंत्री ने किया निरक्षण
बालाघाट। जिले के वारासिवनी के कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया.
दरअसल प्रदीप जायसवाल शाम के समय स्कूल के सामने से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर कुछ छात्राओं पर पड़ी, जहां उन्होंने शिक्षा के सबंध में जानकारी ली. हालांकि छात्राओं ने शाला परिसर से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया, जिसके बाद वे स्कूल में पहुंचे, जहां छात्राओं और शिक्षकों ने उनका स्वागत किया.