मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमला नेहरू स्कूल में हुई चोरी, 3 लाख रूपए के कम्प्यूटर ले उड़े चोर - Kamla Nehru School in Balaghat

देश भर में जहां कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते आम लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में शातिर चोर पुलिसकर्मियों के लॉकडाउन में व्यस्त होने का भरपूर फायदा उठाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं और चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे हैं.

Kamala Nehru school robbery in Balaghat
कमला नेहरू स्कूल में हुई चोरी

By

Published : Apr 26, 2020, 11:19 PM IST

बालाघाट।जिले के वारासिवनी में एसडीएम बंगले से लगी शासकीय कमला नेहरू कन्या शाला में बीती रात्रि घुसे अज्ञात चोरों ने कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर वहां रखे लगभग 10 मॉनिटर और 6 सीपीयू पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य चिन्दू लाल बड़गैय्या की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चौकीदार के स्कूल पहुंचने पर हुआ था घटना का खुलासा

घटना का पता तब चला जब स्कूल का चौकीदार सोहनलाल झिलपे रोज की तरह शाम को स्कूल पहुंचा. कम्प्यूटर कक्ष का दरवाजा टूटा हुआ देखकर उसने तत्काल इसकी जानकारी प्राचार्य को दी.

प्राचार्य चिंदुलाल बड़गैय्या संस्था में ही पदस्थ शिक्षक योगेश एडे के साथ तत्काल स्कूल पहुंचे तब कम्प्यूटर कक्ष में जाकर देखा तो, वहां रखे 10 कम्प्यूटर मॉनिटर और 6 सीपीयू गायब थे. जिसकी सूचना तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी गई.

एएसपी प्रतिपाल सिंह ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के बीचों बीच एक सरकारी स्कूल में हुई 3 लाख के कम्प्यूटर चोरी की घटना की सूचना पर वारासिवनी पहुंचे. जिले के एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.मौके पर मौजूद स्कूल शिक्षक से घटना के संबंध में जानकारी लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को अज्ञात चोरों का जल्द से जल्द पता लगाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details