मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौजवान बिना रोजगार के, किसान बिना दाम के और लोग पूछ रहे मोदीजी आप किस काम के: कमलनाथ

बालाघाट स्थित नक्सल प्रभावित बैहर क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करने सीएम कमलनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी को जमकर घेरा. उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा.

सभा को संबोधित करते सीएम कमलनाथ

By

Published : Apr 19, 2019, 12:16 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नक्सल प्रभावित बालाघाट के बैहर में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में विशाल आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


इस समय सीएम कमलनाथ कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में धुआंधार जनसभाएं ले रहे हैं. बालाघाट में कमलनाथ ने अभी तक कुल 3 सभाएं प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में की हैं. वहीं सीएम ने कहा आज ''नौजवान बिना रोजगार के, किसान बिना दाम के और लोग पूछ रहे हैं कि मोदीजी आप किस काम के हैं''. सीएम कमलनाथ ने सभी को अपना भविष्य सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.

आम सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम कमलनाथ


सीएम कमलनाथ ने भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में कांग्रेस जरूर जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मामा शिवराज के बाद अब चौकीदार को विदा करना है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस कमजोर वर्ग और नौजवानों के लिए सोचती है, जबकि भाजपा बड़े ठेकेदार और बड़े व्यापारियों के लिए सोचती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details