बालाघाट।जिले की वारासिवनी पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 3 वर्ष से फरार आरोपी रमाकांत को गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि 3 साल पहले वारासिवनी निवासी पत्रकार आनंद ताम्रकार ने आरोपी की शिकायत की गई थी. आरोपी ने बालाघाट वार्ता नामक वेब साइट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 20 हजार रुपए ले लिए थे.
वेबसाइट बनाने के नाम पर पत्रकार से ठगी का आरोपी 3 साल बाद गुरुग्राम से हुआ गिरफ्तार - Rupees were taken from the journalist in the name of building a website
बालाघाट जिले की वारासिवनी पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने वेबसाइट बनाने के नाम पर 20 हजार रूपये ठगे थे. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
वारासिवनी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी रमाकांत के साथ भोपाल निवासी एक महिला भी मामले में शामिल थी, जिसे पुलिस ने 2018 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं जिला साइबर सेल की मदद से फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रमाकांत गुरुग्राम में है. पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर 2 फरवरी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 2, 2020, 11:54 PM IST