बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे पर रेत का अवैध उत्खनन करने का आरोप लगाया था. मुंजारे की मौजूदगी में भरवेली थाना क्षेत्र में खनिज व राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेत चोरी व अवैध परिवहन में लिप्त तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ 70 ट्रॉली रेत जब्त किया गया है.
तीन डंपर, एक बुल्डोजर सहित 70 ट्रॉली रेत जब्त, बीजेपी विधायक पर अवैध खनन का आरोप
भरवेली थाना क्षेत्र के जागपुर में लंबे समय से अवैध रेत का भंडारण कर उसका परिवहन किया जा रहा था, जिस पर खनिज राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ ही 70 ट्रॉली रेत जब्त किया है.
जागपुर में लंबे समय से रेत का भंडारण कर उसका अवैध परिवहन किया जा रहा था, लेकिन विभागीय तौर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसी के चलते पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सामने आए और उन्होंने मौका स्थल पहुंचकर खुद कार्रवाई में भाग लिया. उनका आरोप है कि हर्ष कंस्ट्रक्शन लिखे ये डंपर बीजेपी के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे व उनके परिजनों के हैं, जिसमें रेत की चोरी कर भरवेली में परिवहन कर बेची जा रही थी.
नायब तहसीलदार और खनिज निरीक्षक ने बताया कि तीन डंपर, एक जेसीबी के साथ ही 70 ट्रॉली रेत जब्त कर पंचायत के सुपुर्द कर दिया है. वहीं डंपर व जेसीबी को भरवेली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. वाहन के संदर्भ में अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि उसका मालिक कौन है और इसकी सप्लाई कौन कर रहा था.