मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का हुआ समापन, खनिज मंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष हुईं शामिल - विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे

बालाघाट में दो दिवसीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर अतिथि के तौर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे मौजूद रहीं.

Inspire Award exhibition
इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का समापन

By

Published : Jan 10, 2020, 9:25 PM IST

बालाघाट।जिले के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में दो दिवसीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे शामिल हुईं.

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का समापन


इस प्रदर्शनी में बालाघाट के 145, मंडला के 32 और सिवनी के 61 छात्र-छात्राएं अपने मॉडल के साथ शामिल हुए, जिसमें से कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के 194 मॉडल चयनित हुए थे. कुल 22 मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मन में आए विचारों को साकार रूप देना ही विज्ञान है. बिना विज्ञान के आगे बढ़ना असंभव है. कम से कम खर्च में बच्चों ने अच्छा मॉडल तैयार किया है, जो काबिल-ए तारीफ है. विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने कहा कि इस प्रदर्शनी में शामिल बच्चों जिला स्तर पर मॉडल प्रदर्शित करने का मौका मिला.


कार्यक्रम में चयनित मॉडल के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए . इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह, और प्रतिभागी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details