मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंगलम ज्वेलर्स पर आयकर विभाग का छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

बालाघाट में मंगलम ज्वेलर्स पर आयकर विभाग ने छापा मारा है, इस कार्रवाई में आयकर विभाग को आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है.

मंगलम ज्वेलर्स में आयकर विभाग का छापा

By

Published : Oct 17, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 2:01 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी के मंगलम ज्वेलर्स में आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये कार्रवाई की गई है.

मंगलम ज्वेलर्स में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई


संयुक्त आयकर आयुक्त सीएस पोजगे की मौजूदगी में 8 सदस्यीय टीम ने मंगलम ज्वेलर्स पहुंचकर लेन- देन संबंधित दस्तावेज खंगाले. वहीं कार्रवाई कर रही आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने इस संबध मे कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया, उन्होंने कार्रवाई जारी होने का हवाला देते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


हालांकि आयकर अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से बताया कि मंगलम ज्वेलर्स के संचालक द्वारा भरे जा रहे आयकर रिटर्न एवं आय में असमानता के चलते ये जांच की गई है. ये शंका जताई जा रही है कि मंगलम ज्वेलर्स के संचालकों ने आय से अधिक संपति बनाई है. जिसका आयकर जमा नहीं कर रहे हैं. जिस वजह से लाखों रुपये की आयकर चोरी करने की बात सामने आई है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details