बालाघाट। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल 21 दिसंबर को जबलपुर में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने वारासिवनी पहुंचे. खनिज मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की.
बालाघाट: बस दुर्घटना में मृतकों के परिजन से मिले खनिज मंत्री - वारासिवनी
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने वारासिवनी पहुंचे. जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की.
दरअसल कटनी में शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक लेखीराम नगपुरे, पत्नी तारा नगपुरे और शिक्षक चिंतामन उपवंशी 21 दिसंबर को यात्री बस से अपने घर वारासिवनी के लड़सड़ा आ रहे थे. उसी दौरान देर रात करीब साढ़े 12 बजे जबलपुर के बरगी बाईपास के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर बस पलट गई थी. जिसमें इन दोनों शिक्षक दंपति सहित चिंतामन उपवंशी की 8 वर्षीय बच्ची गौरांशी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में बस हेल्पर की भी मौत हो गई थी और करीब 25 यात्री घायल हुए है. जिनका इलाज जबलपुर के अस्पताल में चल रहा है.