मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों पर की चर्चा. - development work

प्रभारी सचिव विवेक पोरवाल ने कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा व विकास परियोजनाओं पर की चर्चा.  राईस मिलर्स ने प्रभारी सचिव के समक्ष राईस मिल उद्योग को प्रोत्साहन देने व शासन से अपेक्षित सुविधाओं जैसे बिजली की दर, टैक्स छूट आदि की ओर ध्यान आकर्षित कराया. इसी प्रकार माईनिंग उद्यमियों ने मैंगनीज आधारित उद्योग क्षेत्र के संभावना को सुझाया.

प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों पर की चर्चा.

By

Published : Aug 2, 2019, 8:10 PM IST

बालाघाट।एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे प्रभारी सचिव का यह पहला दौरा था, बैठक में प्रभारी सचिव ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की, साथ ही जिले के राईस मिलर्स व माइनिंग व्यवसायियों से भी अलग से बैठक लेकर समस्याओं के बारे में चर्चा की.

प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों पर की चर्चा.
राईस मिलर्स ने प्रभारी सचिव के समक्ष राईस मिल उद्योग को प्रोत्साहन देने व शासन से अपेक्षित सुविधाओं जैसे बिजली की दर, टैक्स छूट आदि की ओर ध्यान आकर्षित कराया. इसी प्रकार माईनिंग उद्यमियों ने मैंगनीज आधारित उद्योग क्षेत्र के संभावना को सुझाया. प्रभारी सचिव पोरवाल ने कहा कि बालाघाट जिले के लिए जो भी अच्छा हो सकता है, उसे प्रदेश शासन की नीतियों के अनुरूप करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगें.कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि इस वर्ष वैनगंगा नदी में पानी नहीं होने के कारण गर्मियों के दिनों में बालाघाट एवं वारासिवनी नगरीय क्षेत्रों में पेयजल प्रदान करने में समस्या का सामना करना पड़ा है. इस समस्या के निदान के लिए 200 करोड़ रुपये की वैनगंगा बैराज परियोजना तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details