बालाघाट। वारासिवनी के बकेरा में 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के द्वारा किया गया. इस अवसर पर जायसवाल का ग्राम पंचायत बकेरा के ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने बैंड बाजे के साथ अगवानी कर मंत्री का पुष्पहार से स्वागत किया गया.
बकेरा ने जीता ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा का खिताब, खनिज मंत्री ने भी की बल्लेबाजी - बालाघाट
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया. जिसमें ने ग्राम पंचायत बकेरा ने 31 रनों से मैच जीतते हुए खिताब अपने नाम किया.
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मंत्री जायसवाल ने भी बल्लेबाजी करते हुए अपना जौहर दिखाया. वहीं स्पर्धा के फाइनल मैच में बकेरा ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 74 रन बनाकर रामपायली को 75 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन जवाबी पारी खेलने उतरी रामपायली की पूरी टीम 43 रन बना कर ऑल आउट हो गई. बकेरा ने 31 रन से मैच जीतते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया. जिसके लिए विजेता को 15 हजार एक रुपये और उपविजेता को 7 हजार एक रुपये नगद सहित ट्रॉफी दी गई.
इस दौरान मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, खेल से शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है और शरीर चुस्त- दुरुस्त रहता है.