मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान - रायल्टी

बालाघाट में अवैध रूप से गिट्टी खदान से अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है. खदान से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर से परिवहन कर बेचने के दौरान जो रॉयल्टी विभाग से लगती है वो भी मिट्टी का अवैध कारोबार करने वाले नहीं ले रहे है.

illegal-transportation-of-soil-from-ballast-mine-in-balaghat
अवैध रूप में गिट्टी खदान से मिट्टी का परिवहन

By

Published : Dec 2, 2019, 2:36 PM IST

बालाघाट। खनिज संपदा से परिपूर्ण बालाघाट में खनिजों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के साथ बिना रॉयल्टी के बेचने पर रोक लगाने वाले जिम्मेदार आखिर कार्रवाई करने से गुरेज क्यों कर रहे हैं. खनिजों का अवैध कारोबार बिना रोक-टोक चल रहा है.

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन


बालाघाट के कायदी में संचालित गिट्टी खदानों से सफाई करने की आड़ में जेसीबी, पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी निकालकर बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं और निकाली गई मिट्टी को बेचा भी जा रहा है. यहां गिट्टी निकालने के दौरान होने वाली ब्लास्टिंग से ग्रामीण हमेशा ही परेशान रहते हैं. वहीं वर्तमान समय में खनिज विभाग ने मिट्टी खोदकर बेचने की अनुमति लिए बिना ही मिट्टी खोदकर बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे है और 250 रुपए से अधिक के रेट पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी बेची जा रही है.


जानकारी के अनुसार खदान से मिट्टी निकालकर ट्रैक्टर से परिवहन कर बेचने के दौरान जो रॉयल्टी विभाग से लगती है वो भी मिट्टी का अवैध कारोबार करने वाले नहीं ले रहे हैं. जिसका कारण ये है कि इस तरह का काम करने की अनुमति ही नहीं है. बावजूद इसके मिट्टी का अवैध उत्खनन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details