मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण में मदद कर रहा नगर पालिका अमला, CMO ने दिए जांच के आदेश - दुकानों का निर्माण

बालाघाट में प्रदर्शनी मैदान के सामने नगर पालिका की बिना अनुमति के दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, इस मामले में कार्रवाई करने की बजाय नगर पालिका अमला दुकान निर्माण में मदद कर रहा है.

illegal-construction-taking-place-in-the-city-with-the-help-of-municipality-balaghat
नगर पालिका की मदद से शहर को बीचो-बीच हो रहा अवैध निर्माण

By

Published : Jan 6, 2020, 7:32 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में इन दिनों नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही के चलते बिना अनुमति दुकानों का निर्माण कराने का कारोबार चल रहा है, बावजूद इसके जिम्मेदार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. शहर के प्रदर्शनी मैदान के सामने नगर पालिका की बिना अनुमति दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए नगर पालिका दुकानदारों को बाकायदा टैंकरों से पानी भी उपलब्ध करवा रहा है. इस मामले में नपा सीएमओ ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

नगर पालिका की मदद से शहर को बीचो-बीच हो रहा अवैध निर्माण

शहर में बीते तीन माह के अंदर बिना अनुमति के करीब 100 से अधिक दुकानें बनकर तैयार हो गई हैं, जिसमें पूर्व नपा अध्यक्ष और पूर्व विधायक योगेंद्र निर्मल का दवाखाना भी शामिल है, जो नगर पालिका से अनुमति लिए बिना ही दो मंजिला दुकानों का निर्माण करवा दिया गया है, लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदारों का अवैध निर्माण पर ध्यान नहीं जाना स्टाफ की मिलीभगत को उजागर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details