मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में गला दबाकर पति ने पत्नी को उतारा मौक के घाट, बेटी की आंखों के सामने दिया वारदात को अंजाम - आरोपी प्रेमसिंह मेरावी

बालाघाट जिले के ग्राम जलगांव बैगाटोला के एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने बेटी को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गई.

मामूली विवाद में गला दबाकर पति ने पत्नी को उतारा मौक के घाट

By

Published : Aug 31, 2019, 3:21 PM IST

बालाघाट। बालाघाट जिले के थाना परसवाङा से 10 किमी दूर ग्राम जलगांव बैगाटोला के एक आदिवासी युवक ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी.

मामूली विवाद में गला दबाकर पति ने पत्नी को उतारा मौक के घाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव के बैगाटोला निवासी मृतका सुलकन्ताबाई पति प्रेमसिंह मेरावी, उम्र 32 वर्ष डाक्टर के पास से ईलाज करवा कर वापस आ रहे थे, तभी जलगांव के समीप ही दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद सुलकन्ताबाई को उसके पति प्रेम सिह मेरावी ने धक्का देकर नीचे गिराया, और गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना की चश्मदीद13 साल की बेटी भगवंता ने बताया कि ग्राम बघोली से जब वे वापस घर की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान उसके पिता ने जलगांव जलाशय के समीप अचानक किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और पिता ने उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी, घबराई हुई बच्ची को कुछ समझ आता इससे पहले ही उसके पिता ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई. गांव पहुंचकर सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी.

परिजनों ने परसवाड़ा पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेज दिया, पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं. पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमसिंह मेरावी को घर से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details