बालाघाट।लॉकडाउन के दौरान दी जा रही छूट के बीच धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति भी दे दी गई है. इसी कड़ी में बालाघाट कलेक्टर ने भी जिले में धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी है. बता दें, बालाघाट में अबतक टोटल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से पांच स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं 6 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
गुलजार होंगे होटल-रेस्टोरेंट ये भी पढ़ें-16 जून से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का खुलेगा कपाट, दर्शन के लिए इन नियमों का करना होगा पालन
बालाघाट ग्रीन जोन में होने के कारण बालाघाट कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने की तैयारियां की जा रही हैं. बालाघाट में लगभग तीन महीने बाद रेस्टोरेंट खुलेंगे. गौरतलब है कि लोग सेहत का ख्याल रखते हुए पूरे होटलों और रेस्टोरेंट के फर्नीचर, फर्श, ग्रिल के साथ-साथ सभी सामानों को भी सेनिटाइज कर रहे हैं. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं ग्राहकों को हाथ धोने के बाद सेनिटाइज करना होगा और फिर होटल में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं-श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा महाकाल का दरबार, एक दिन पहले करानी होगी बुकिंग
शंकर रेस्टोरेंट संचालक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि पूरे दिन में दो बार पूरे रेस्टोरेंट को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 50 प्रतिशत ही कुर्सियां-टेबल लगाई गई हैं. इसके अलावा हर टेबल पर दो ही ग्राहकों को बैठाया जा रहा है.
धार्मिक स्थल, होटल-रेस्टोरेंट और अन्य सेवाओं को खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगाए गए हैं. होम डिलीवरी वाले स्टाफ को भी हेल्थ चेकअप करने के बाद ही होम डिलीवरी की अनुमति दी जा रही है.