मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, फाग गीतों पर जमकर लगाए ठुमके - एमपी न्यूज

प्रदेश में नेताओं द्वारा जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं विधायक गौरीशंकर बिसेन के घर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां पार्टी के पदाधिकार सहित परिवार जन मौजूद रहे.वहीं विधायक ने ठुमके लगाए.

विधायक गौरीशंकर बिसेन

By

Published : Mar 28, 2019, 8:39 PM IST

बालाघाट। पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन के घर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में परिवार, बीजेपी के पदाधिकारी और कई लोग मौजूद रहे. समारोह में फाग गीतों की मंडली ने ऐसा समा बांधा कि विधायक गौरीशंकर खुद को ठुमके लगाने से रोक नहीं पाए.


इस होली मिलन समारोह की खास बात यह रही कि फाग गाने वाली मंडली ने पारंपरिक गीतों का समा बांध दिया. फाग गीतों पर पूर्व मंत्री बिसेन ने जमकर ठुमके लगाये. साथ ही उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसने उनका साथ दिया. वहीं बिसेन ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो लक्ष्य एक ही है कि पीएम मोदी को जिताना है.

गौरीशंकर बिसेन के घर हुआ होली मिलन समारोह


पीएम मोदी को जिताने के लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. नेताओं द्वारा आयोजित किया जा रही होली मिलन समारोह जनता को लुभाने का तरीका है. जिसके जरिए नेता अपना प्रचार कर रहे हैं. बता दें यह कोई मौका नहीं है जब विधायक बिसने ने ठुमके लगाए है. वहीं कुछ दिन पहले खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल भी होली समारोह में ठुमके लगाते नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details