बालाघाट। मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष और किरनापुर-लांजी की विधायक हिना कावरे ने पंचायत पौनी और किन्ही में स्कूली बच्चों को साइकिलों का वितरण किया. साथ ही 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाने वालों को 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया.
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने स्कूली बच्चों को बांटी साइकिल, बताया पढ़ाई का महत्व
बालाघाट की पौनी और किन्ही विधानसभा क्षेत्र में विधायक हिना कावरे ने स्कूली बच्चों को साइकिल वितरित की और बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे ने साइकिल वितरण के दौरान बच्चों को अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. हिना कावरे ने कहा कि बच्चे देश और प्रदेश का भविष्य हैं, इनकी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार काफी सजग और प्रयत्नशील है, ताकि आने वाली पीढ़ी विकास के नए आयामों को पा सकें. हिना कावरे ने कहा कि सरकार चाहती है कि देश के बाहर भी शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान हो.