बालाघाट। जिले के परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम बघोली में देर रात एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गया. जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक नाली से जंप कर मकान के किनारे से होता हुआ तकरीबन सड़क से 100 फीट दूर जा घुसा. इसी बीच दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक पालतू मवेशी के चिथड़े उड़ गए. वहीं इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है.
बिजली के पोल से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, एक मवेशी की मौत - अनियंत्रित ट्रक मकानों के बीच जा घुसा
बालाघाट के परसवाड़ा में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराता हुआ रहवासी इलाके में घुस गया. ट्रक चालक नशे में धुत था, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अपनी गिरफ्त में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
परसवाड़ा की ओर जा रहा ट्रक बिजली के पोल से टकरा गया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बिजली के पोल के कई टुकड़े हो कर दूर तक बिखर गए. वहीं बिजली के तार आपस में टूटकर झुलस गए, जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई. जिसके बाद वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर ट्रक एक नाली से जंप कर मकान के किनारे से होता हुआ तकरीबन सड़क से 100 फीट दूर जा घुसा.
हादसा जिस जगह हुआ उसके आसपास लोग अपने घरों के आंगन में सो रहे थे, गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चला रहा था. जिसमें दो अन्य उसके साथी राजनांदगांव के रहने वाले थे. वाहन चालक के अनुसार वह छत्तीसगढ़ से वाशिंग पाउडर लेकर चांगोटोला आया था.