मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर मेडिकल स्टोर में घुसा, एक घायल, देखें वीडियो

वारासिवनी के कॉलेज चौक में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के मेडिकल स्टोर में घुस गया. जिससे दुकान मालिक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Havoc of high speed tractor
तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर

By

Published : Nov 11, 2020, 10:39 PM IST

बालाघाट।वारासिवनी में कॉलेज चौक के पास स्थित एक मेडिकल दुकान में मंगलवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घुसने से अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. जिससे दुकान संचालक रोहिंदर शरणागत और बाहर यात्री बस का इंतजार कर रहे कुम्हली खैरलांजी निवासी कैलाश चौरे घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना में घायल कैलाश को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर

ट्रैक्टर दीनदयाल चौक की तरफ मिट्टी खाली करने के बाद तेज रफ्तार से कोस्ते गांव की ओर जा रहा था. तभी चालक का अचानक ट्रैक्टर से नियंत्रण हट गया और मेडिकल दुकान में घुस गया. मेडिकल दुकान में घुसने के पूर्व बस का इंतजार कर रहे कैलाश को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिससे कैलाश को चोटें आई हैं. इस दुर्घटना में मेडिकल दुकान संचालक रोहिंदर शरणागत के पैर में मामूली चोटें आने के साथ ही दुकान में रखा लैपटॉप, टेबल सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए. जिससे दुकान संचालक को एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. इस पूरी घटना की रिकार्डिंग मेडिकल दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय ट्रैक्टर दुकान में पलट जाता तो हादसा बहुत भयानक हो जाता और दबने से किसी की मौत भी हो सकती थी. घटना के बाद वहां आने जाने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. इस घटना की सूचना वहां के रहवासियों ने 100 डायल को दी. जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां खड़े लोगों की मदद से ट्रैक्टर को दुकान से बहार निकाला और ट्रैक्टर को थाना में लाकर खड़ा कर लिया गया है. चालक की पतासाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details