मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain in MP: बालाघाट में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, बह गया पुल, कई गांवों से संपर्क टूटा - बालाघाट में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

बालाघाट में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 जून को बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

Bridge washed away heavy rains in Balaghat
बालाघाट में भारी बारिश से पुल बह गया

By

Published : Jun 28, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 4:07 PM IST

बालाघाट में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

बालाघाट।एमपी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. उनमें से एक जिला बालाघाट है. पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश का बालाघाट में असर दिख रहा है. किनार तहसील से कई गांवों का संपर्क टूट गया है, क्योंकि बालाघाट नैनपुर मार्ग पर मनकुवर नदी का पुल बह गया है. यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जून महीने के अंतिम दिनों में लगातार हो रही बारिश से जिले के विभिन्न नदी-नाले उफान पर हैं. नदी किनारे बसे गांव और कस्बो में अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भारी बारिश के चलते कई गांव का संपर्क एक-दूसरे से टूट चुका है. करीब 15 गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट चुका है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पुल के ऊपर से बह रहा पानी

इन गांवों का टूटा संपर्क: प्राप्त जानकारी के अनुसार, किरनापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम किन्ही और चंगेरा के बीच नाले में जलभराव से लगभग कई गांव का संपर्क टूट चुका है. जिसमें चंगेरा, रानककोड़ी, पल्हेरा, जोधीटोला, लोंढागी, पिपलगांव, मड़काटोला और जामरीमेटा सहित अन्य गांव भी शामिल हैं जिनका मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. लोगों की मानें तो यदि बारिश बंद होती है तभी नाले का जलस्तर कम होने से आवागमन में राहत मिल सकेगी, लेकिन जिस तरह से मौसम का मिजाज और मौसम विभाग से बारिश का येलो अलर्ट है, उससे नहीं लगता है कि अभी बारिश थमेगी. यही नहीं लांजी क्षेत्र के चिखलामाली और सावरी मार्ग के भी बंद होने की खबर मिल रही है. 36 घंटे की लगातार जारी इस बारिश से फिलहाल किसी भी गांव से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है, लेकिन यदि हालात ऐसे ही बनी रहे तो लोगों को इस बारिश से काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

बालाघाट में भारी बारिश से पुल का हाल

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

MP Mandla Heavy Rain: थावर नदी पर नवनिर्मित पुल पर बाढ़, सिवनी-मंडला रोड बंद, दोनों ओर वाहनों की कतारें

बारिश से नदी-नाले उफान पर: जलस्तर बढ़ने से नरसिंहपुर में झामर पुल डूबा, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

मनकुवर नदी का टूटा पुल:इन दिनों बालाघाट जिले में बारिश जमकर कहर बनकर बरस रही है. भारी बारिश के चलते एक बार फिर बालाघाट से नैनपुर (मण्डला) मार्ग पर मनकुंवर नदी पर बना डायवर्सन पुल ढह गया है. एक बार फिर भारी बारिश के चलते न केवल बालाघाट-लामता से नैनपुर का संपर्क टूटा है. बल्कि 20 से अधिक गांवों का आवागमन बाधित हो गया है. क्षेत्र के करीब 20 से अधिक गांवों का बालाघाट मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है. इधर, भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 जून को बालाघाट जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details