बालाघाट। शहर में पहली बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी है. बीती रात जमकर हुई बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई. शहर के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखी गई. वहीं जलभराव के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया. पानी निकासी न होने के कारण रात भर लोगों को जागकर रात गुजारनी पड़ी.
बालाघाट में बारिश बनी आफत, नगर पालिका की लापरवाही से लोगों के घरों में घुसा पानी
बीती रात बालाघाट में जमकर हुई बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई. शहर के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखी गई. वहीं जलभराव के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया.
बालाघाट में बारिश बनी आफत
बालाघाट मुख्यालय के कन्हार टोला में पानी भर जाने से कई घरों में पानी घुस गया. पिछले तीन दिनों से बालाघाट में बारिश का प्रभाव है लेकिन बीती रात तेज बारिश के चलते खेत खलियान जलमग्न हो गए हैं और कई स्थान पर जभराव हो गया है. इस स्थिति में बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है.