बालाघाट। नौतपा का पहला दिन बारिश के नाम रहा, जिस तरह नौतपा लगते ही भयंकर गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो जाता था ऐसा इस बार बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. इस बार नौतपा के पहले ही दिन इंद्रदेव मेहरबान नजर आए. अबकी बार चिलचिलाती गर्मी के बजाय मौसम सुहाना रहा. प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. (Heavy rain first day of Nautapa) जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की.
कुछ जगहों पर हुई ओलावृष्टि:अचानक मौसम के बदलाव के साथ जमकर अंधी तूफान बारिश साथ बालाघाट में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. जिले बड़गांव स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को संभावना जताई थी कि, 25 से 28 मई तक जिले में हल्की बारिश होगी. मौसम विज्ञानिक धर्मेंद्र आगाशे ने बताया कि, 28 मई तक मौसम शुष्क रहने के साथ आंधी तूफान और हल्की बारिश होगी. इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. वहीं गर्मी में होने वाली बारिश से सब्जी की खेती करने वाले किसानों पर इसका प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है.(Monsoon Update in Madhya Pradesh).