बालाघाट। वारासिवनी से रामपायली रोड पर बाइक और रेत से भरे डम्फर में जोरदार टक्कर होने से दोनों ही गाड़ियों में भीषण आग लग गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. भीषण आग लगने से बाइक जलकर खाक हो गई, वहीं डम्फर के आगे का हिस्सा पूरी तरीके से जल गया. डम्फर चालक और हेल्पर ने डम्फर से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं बाइक पर सवार दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है.
बालाघाट: बाइक और डम्फर में जोरदार टक्कर से लगी भीषण आग, दो घायल - collision of bike
बालाघाट में बाइक और रेत से भरे डम्फर में जोरदार भिड़ंत से दोनो गाड़ियों में भीषण आग लग गई .डम्फर ड्राइवर और हेल्पर ने डम्फर से कूदकर अपनी जान बचाई. वही इस हादसे में बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया.
बाइक और डम्फर में जोरदार टक्कर
डम्फर ड्राइवर ने बताया कि वह रामपायली के चंदन नदी घाट से रेत भरकर सिवनी जा रहा था तभी पुराने रामपायली चौक पर एक बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गया जिससे बाइक और रेत से भरे डम्फर में जोरदार टक्कर हो गई और उसकी बाइक गाड़ी में फंसकर कुछ दूर तक घसीट गई जिससे बाइक और डम्फर में आग लग गई.