बालाघाट।मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी बालाघाट प्रवास पर हैं. इस कड़ी में उन्होंने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश जिले में 108 कोरोना एक्टिव मरीज
मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बैठक में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या, मरीजों के उपचार के लिए बेड की उपलब्धता और रोजाना किए जा रहे टेस्ट के बारे में जानकारी ली. इस दौरान CHMO ने बताया कि जिले में अब तक 45 हजार 322 मरीजों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 2521 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 2402 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल 108 मरीजों का इलाज जारी है. जिले का कोरोना पॉजिविटी रेट 5.6 है, जो कि प्रदेश के औसत 5.5 से ज्यादा है, लेकिन जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कम है.
टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जरूर कम है, लेकिन हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. बालाघाट जिला महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है और इन राज्यों से लोगों का आना-जाना ज्यादा संख्या में होता है. इस कारण इस जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा हो सकती है. इसलिए बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों के मास्क पहनकर ही बाहर निकलने पर ज्यादा ध्यान दिया जाए और इसके लिए अभियान चलाया जाए. कोरोना टेस्टिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाए और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए.
विधायक ने की मांग, मंत्री ने दिए निर्देश
बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ठाकुर ने जिला अस्पताल बालाघाट के ICU का शुभारंभ करने के बाद उसे बंद करने का मामला उठाया. साथ ही ब्लड बैंक को व्यवस्थित करने, CT स्कैन की सुविधा शुरू करने और डायलिसिस की यूनिट बढ़ाने की मांग की. इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि तीन दिनों के अंदर जरूरी उपकरणों की पूर्ति कर ICU को चालू कराया जाए. ब्लड बैंक को व्यवस्थित करने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने और CT स्कैन की सुविधा शुरू करने के निर्देश भी दिए गए. उन्होंने कहा कि डायलिसिस यूनिट की संख्या बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जायेगा.