मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में तैरता मिला बालिका का भ्रूण, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस - कुरीतियां

राज्य सरकार भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए आज भी कई उपाए कर रहा है लेकिन इनमें कोई कमी नहीं आ रही है. बालाघाट के परसवाड़ा स्थित ठेमा गांव में कुएं में भ्रूण मिला है.

कुएं से निकाला बालिका का भ्रूण

By

Published : Nov 18, 2019, 12:35 PM IST

बालाघाट। कुएं में एक बालिका का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मामला परसवाड़ा तहसील के ठेमा गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

कुएं में तैरता मिला बालिका का भ्रूण

सरपंच पति के मुताबिक कुएं पर कुछ लोग पानी भरने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने पानी में एक भूण को तैरता हुए देखा. जिसके बाद मामले की खबर पुलिस को दी गई. परसवाड़ा बीएमओ के मुताबिक बालिका के भ्रूण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया, जहां भ्रूण का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनिल शाक्य का कहना है कि मामला संदेहास्पद नजर नहीं आ रहा है. 6 से 7 माह का अविकसित भ्रूण मिला है. समय से पहले ही सामान्य प्रसव होने से यह हुआ होगा. जिसके पश्चात भ्रूण को फेंक दिया गया होगा. मौके पर पहुंची परसवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details