मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामपायली मेले के आयोजन में लाखों के घोटाले का आरोप, फर्जी बिल लगाकर निकाली गए पैसे - Balaghat news

बालाघाट के वारासिवनी में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में रामपायली मेला के आय व्यय के संबंध में जनपद में सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया. साथ ही रामपायली मेले का ब्यौरे की लिखित प्रतिया मांगी.

general-assembly-meeting-organized-in-balaghat
रामपायली मेले के आयोजन में लाखों के घोटाले का आरोप

By

Published : Feb 13, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 8:00 PM IST

बालाघाट।वारासिवनी में जनपद पंचायत में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में रामपायली मेला के आय व्यय के संबंध में रखे गए प्रस्ताव पर आज जनपद में सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया. इस बैठक में जनपद सीईओ संजीव गोस्वामी के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. रामपायली मेले के खर्चे में लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया और सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.

रामपायली मेले के आयोजन में लाखों के घोटाले का आरोप

इस बैठक की शुरुआत में जब लिपिक मनोज चौरे ने रामपायली मेले का ब्यौरा पढ़ना शुरु किया तो सदस्यों ने इस आय-व्यय के ब्यौरे की लिखित प्रतिया मांगी. जब आय-व्यय की प्रति सदस्यों के हाथों में पहुंची तो उनके होश उड़ गए. वैसे तो इस ब्यौरे में 8 लाख 79250 रुपये की आय के मुकाबले 7 लाख 36559 रुपये का व्यय दिखाते हुए. कुल बचत 1 लाख 42691 रुपये दर्शाई गई थी. लेकिन विभिन्न मदों में जो खर्च राशि दर्शाई गई थी. वह बेहद चौंकाने व हैरान करने वाली थी.

रामपायली मेले में राशि का आय-व्यय -

  • फर्जी बिल लगाकर निकाली गई राशि
  • बिना अनुमोदन के लिए निकाली गई राशि
  • सिर्फ प्रचार पर खर्च हो गए 1 लाख 14 हजार रुपये
  • डेकोरेशन के नाम पर निकल गए 3 लाख 62 हजार रुपये
  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर निकल गई राशि
  • भोजन, नाश्ते पर किया 30 हजार रुपये खर्च
  • सफाई कराई पंचायत ने, खर्च दिखाया जनपद ने
  • बैठक में खर्च के बिल नहीं हुए पेश
Last Updated : Feb 13, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details