बालाघाट।पूरे देश में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिये पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे समय में अब बालाघाट में कोरोना वायरस से लड़ रहे जंग में पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन भी शामिल हो गये हैं. पूर्व मंत्री बिसेन ने पूरे शहर को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है जिसके लिये वह अपने हाथों में सेनेटाइज मशीनों के जरिए शहर के गली मोहल्लों को सेनेटाइज कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन खुद कर रहे शहर को सेनिटाइज, भूखों को खिला रहे खाना
बालाघाट में कोरोना वायरस से लड़ाई में पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन भी शामिल हो गये हैं. पूर्व मंत्री बिसेन ने पूरे शहर को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया है जिसके लिये वह अपने हाथों में सेनेटाइज मशीनों के जरिए शहर के गली मोहल्लों को सेनेटाइज कर रहे हैं.
मुहिम में बीजेपी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी कंधे से कंधा मिलाकर अपना हम योगदान दे रहे हैं. जहां वह भूखों को खाना पीना, रेन बसेरा और परिवहन आदि की जवाबदेही संभाल रहे हैं. वहीं शहर को को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अपने स्तर से सैनिटाइज करने में भी लगे हैं. विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइजर, बचाव, हर जरूरत पूरी करने की प्रक्रिया चलते रहेगी.
सर्वधर्म सद्भाव से होगी कोरोना पर जीत
गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सारा संसार इस समय कोरोना की महामारी से त्राहिमाम त्राहिमाम हो रहा है. ऐसे में दिल्ली की घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा ऐसी मानसिकता अख्तियार करने वाले जाहिलों ने पुलिसकर्मी और देवदूत चिकित्सकों पर कायराना हमला तक कर दिया जो अमानवीय है. उन्होंने कहा कोरोना पर जीत सर्वधर्म सद्भाव की तहजीब से ही मुमकिन होगी. इसीलिए हम सब धर्मालंबियों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जल्द बैठकर इस समस्या को खत्म करना होगा.