बालाघाट। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगी तालाबंदी में आम जनता को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इसी के चलते पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन भी जनता के बीच पहुंच रहे हैं, उन्होंने शहर में संचालित सहकारी उचित मूल्य दुकानों का औचक निरीक्षण किया. और खाद्यान्नों की स्थिति, वितरण व्यवस्था, गुणवत्ता और मात्रा पर विशेष निगरानी रखी.
पूर्व मंत्री का औचक निरीक्षण पूर्व मंत्री ने दुकान संचालक और हितग्राहियों से कोरोना के असर को देखते हुए सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की. गौरीशंकर बिसेन प्रशासन को राशन की कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं.
विधायक बिसेन ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि गरीबी रेखा के ऊपर रह रहे सूचीबद्ध जरूरतमंदों के लिए आवंटित अनाज को जल्द ही राशन दुकानों से वितरित करवाए जाने की व्यवस्था तत्काल बनाएं. ताकि विषम घड़ी में कोई भी भूखा ना रहे. यह केंद्र और राज्य सरकारों के साथ हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. विधायक बिसेन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालाघाट से राशन दुकानों में स्वच्छ पेयजल, बिछायत की व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया.
इसके अलावा विधायक ने राशन दुकानों में बेवजह भीड़ ना लगाते हुए धैर्य बनाए रखने की प्रार्थना की, विशेषकर अधिक से अधिक अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें, पाबंदियों, स्वास्थ्य निर्देशों का पालन और कोरोना वॉरियरों का सम्मान करें यही आज हम सबका नैतिक धर्म है.