बालाघाट। जिले में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में सोने-चांदी के जेवरात और बर्तनों की चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. लांजी थाना क्षेत्र में जेवरात और बर्तनों की चोरी करने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है और अपना नाम मो.जाफरान अली बता रहा है. फिलहाल पुलिस युवक से इस मामले में पुछताछ कर रही है.
पकड़े गए युवक के पास एक ऐसा पाउडर है जिससे सोने चांदी के बर्तन, जेवर साफ होकर चमक जाते है. लांजी थाना क्षेत्र के कारंजा गांव में ग्रामीणों से युवक ने सोने-चांदी के जेवर व बर्तन चमकाने की बात कही. जिसके बाद घर की महिलाएं जेवर-बर्तन लेकर आ गयी. युवक जेवर साफ करते-करके कुछ जेवरों को गायब करने के फिराक में था.