बालाघाट। पिछले दिनों परसवाड़ा थाना क्षेत्र (Paraswada Police Station Area) में सड़क के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. एक हफ्ते में ही पुलिस ने हत्या के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल बालाघाट-मंडला मार्ग पर कनई ग्राम से कुछ दूरी पर पुलिस को एक शव मिला था. पुलिस ने तफ्तीश के दौरान पाया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है. पुलिस ने मामले को लेकर गम्भीरता से लेकर अंधे हत्याकांड कांड से पर्दा हटाते हुए आरोपी को धर दबोचा.
इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बालाघाट की एफएसएल टीम की भी मदद ली थी. जिस के बाद लगभग एक सप्ताह के भीतर ही परसवाड़ा पुलिस ने हत्या के आरोपी तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार ग्राम कनई का ही रहने वाले आरोपी सुनेश परते उम्र 24 वर्ष ने 24 सितंबर को शाम 4 बजे ग्राम कनई निवासी अपने दोस्त लक्ष्मण अजीत की हत्या की थी.