मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दोस्त की हत्या, पुलिस ने एक हफ्ते में किया गिरफ्तार - ETV bharat News

परसवाड़ा थाना क्षेत्र (Paraswada Police Station Area) में एक सप्ताह पहले लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त मिलकर शराब पी रहे थे. शराब के लिए पैसे मांगने पर एक दोस्त ने दुसरे को पीट-पीटकर मार डाला.

Police arrested accused
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2021, 10:55 PM IST

बालाघाट। पिछले दिनों परसवाड़ा थाना क्षेत्र (Paraswada Police Station Area) में सड़क के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. एक हफ्ते में ही पुलिस ने हत्या के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल बालाघाट-मंडला मार्ग पर कनई ग्राम से कुछ दूरी पर पुलिस को एक शव मिला था. पुलिस ने तफ्तीश के दौरान पाया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है. पुलिस ने मामले को लेकर गम्भीरता से लेकर अंधे हत्याकांड कांड से पर्दा हटाते हुए आरोपी को धर दबोचा.

इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बालाघाट की एफएसएल टीम की भी मदद ली थी. जिस के बाद लगभग एक सप्ताह के भीतर ही परसवाड़ा पुलिस ने हत्या के आरोपी तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार ग्राम कनई का ही रहने वाले आरोपी सुनेश परते उम्र 24 वर्ष ने 24 सितंबर को शाम 4 बजे ग्राम कनई निवासी अपने दोस्त लक्ष्मण अजीत की हत्या की थी.

15 रुपए के लिए दोस्त का murder: थिनर के नशे में घोंपा चाकू, नाबालिग की तलाश

पैसे देने से किया इनकार, तो की हत्या

नगर निरीक्षक राजीव उइके ने बताया कि 24 सितंबर तकरीबन 1 बजे ग्राम कनई के चौराहे पर दोनों बैठे हुए थे. इस दौरान आरोपी सुनेश ने लक्ष्मण को अपनी साइकिल से उसके घर छोड़कर आने का बहाना किया. जिसके बाद बीच राह से शराब पीने के बहाने ग्राम कनई से लगभग एक किलोमीटर की दूर मंडला मार्ग पर झाड़ियों के पास ले गया. यहां दोनों ने बैठकर साथ में शराब भी पी. अधिक शराब की लालसा को लेकर आरोपी सुनेश ने लक्ष्मण से पैसे मांगे, लेकिन लक्ष्मण ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर आरोपी सुनेश ने लक्ष्मण की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details