मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में मिले चार नए कोरोना मरीज, अब तक 46 संक्रमित

बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में चार और कोरोना मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि 8 जुलाई की देर रात आई रिपोर्ट में जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Four corona patients surfaced in Balaghat district
बालाघाट कलेक्ट्रेट

By

Published : Jul 9, 2020, 2:18 PM IST

बालाघाट। जिले में बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में चार और कोरोना मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि 8 जुलाई की देर रात आई रिपोर्ट में जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 3 मरीज लांजी के पालडोंगरी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. ये मरीज परसोड़ी गांव के हैं और महाराष्ट्र के जलगांव से वापस आए थे.

बताया जा रहा है कि जलगांव से वापस आने पर इन मरीजों को उनके गांव न भेजकर सीधे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनमें एक दंपति और एक युवती शामिल है. वहीं एक अन्य मरीज वारा सिवनी तहसील के रजेगांव गांव निवासी 24 वर्षीय युवक है, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से वापस आया था. इस मरीज को भी वारासिवनी के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टर पांडेय ने बताया कि 8 जुलाई को एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 46 कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से 26 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 20 मरीजों का उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details