बालाघाट। बैहर-परसवाड़ा मार्ग के जलगांव चौराहे पर मृत अवस्था में चार गौवंश पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बिजली का करंट लगने से गोवंशों की मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन शरीर पर चोट के निशान नहीं होने से गोवंश तस्करी की बात सामने आ रही है.
चौराहे पर मृत पाए गए चार गोवंश, गांववालों ने लगाया तस्करी का आरोप - गौवंश की तस्करी
बैहर-परसवाड़ा मार्ग के जलगांव चौराहे पर चार गोवंश मृत पाए गए हैं, इससे इलाके में हंगामा मच गया है. कुछ ग्रामीणों ने गोवंश तस्करी का आरोप लगाया है.
![चौराहे पर मृत पाए गए चार गोवंश, गांववालों ने लगाया तस्करी का आरोप four-cow-dynasties-found-dead-in-balaghat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5177142-thumbnail-3x2-img.jpg)
भले ही शासन-प्रशासन गोवंश की तस्करी रोकने को लेकर कड़े कानूनों की बात करते हों, लेकिन सच्चाई यही है कि आज भी गोवंश की तस्करी जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक में लादकर गोवंश की तस्करी की जा रही थी और वाहन में क्षमता से अधिक गोवंशों को भरने से कुछ की मौत हो जाने पर उन्हें जंगल के पास चौराहे पर फेंक दिया गया.
मामले में थाना परसवाड़ा के उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि अब घटनास्थल की जांच की जाएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.