मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद को बेडरूम से अंडर गारमेंट्स में ही उठाकर ले गई पुलिस, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप - कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी पर विवाद

गुनई रेतघाट में रेत ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट के आरोप में पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को शनिवार सुबह करीब 7 बजे उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया है.

Kankar Munjare arrested
कंकर मुंजारे गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 6:21 PM IST

बालाघाट।पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को शनिवार सुबह करीब 7 बजे उनके निवास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. कंकर मुंजारे को कार्रवाई के लिए वारासिवनी पुलिस थाना ले जाया गया, जहां से उन्हें बालाघाट एसडीएम कार्यालय में प्रतिदंडात्मक कार्रवाई के लिए पेश किया गया था. इसके बाद पूर्व सांसद को वारासिवनी न्यायालय में ले जाया गया. बता दें कि पूर्व सांसद पर गुनई रेतघाट में रेत ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट का आरोप है, जिस पर खैरलांजी में उनके खिलाफ मामला दर्ज है.

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे गिरफ्तार

पूर्व सांसद को गिरफ्तार करने की पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं, एक ओर उनके कार्यकर्ता और समर्थको में आक्रोश पनप रहा है तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व सांसद की पत्नी और पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे ने आरोप लगाया कि पुलिस अल सुबह बिना सूचना के बेडरूम में घुस आई और पूर्व सांसद के साथ अभ्रद्र व्यवहार करते हुए पुलिस ने अंडरगारमेंट में ही खींचते हुए गिरफ्तार करके ले गई और महिला पुलिसकर्मी ने उनके साथ भी अभद्रता की है.

कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी पर विवाद

पुलिस अधिकारियों ने पूर्व सांसद की गिरफ्तारी को विधिवत बताते हुए अग्रिम कार्रवाई करने की बात कहीं है और बताया कि इस मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें 25 जून को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने साथियों के साथ ग्रामीणों के बुलावे पर गुनई रेतघाट में गए हुए थे, जहां रेतघाट के कर्मचारियों के साथ पूर्व सांसद और उनके साथियों पर मारपीट करने और रूपयों की मांग करने का आरोप लगा था. इसी मामले में 4 जून की सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 4, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details