बालाघाट।गौरी शंकर बिसेन (Gauri Shankar Bisen) ने पुलिस थाने में एक बैठक में आरटीओ पर भड़ास निकाल दी.अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान बालाघाट विधायक अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन इस बयान से फिर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है. लालबर्रा पुलिस थाने में एक बैठक में विधायक बिसेन फर्स्ट क्लास ऑफिसर आरटीओ के ऊपर भड़क गए और फिर बाद में आरटीओ ऑफिसर गलियां भी दीं.
थाने में भड़के बिसेन: जानकारी के अनुसार लालबर्रा थाने पर एक बैठक रखी गई थी जिसमे कुछ लोगों के साथ ही तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीओपी और आरटीओ मौजूद थे. यह बैठक किस वजह से बुलाई गई थी इसके बारे में तो जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो में बहुत से लोग दिख रहे है. इतने लोगों के सामने गौरीशंकर बिसेन ने लालबर्रा के पुलिस थाने में इस बैठक में अचानक से भड़क गए और बालाघाट आरटीओ अनिमेश गड़पाले के ऊपर पहले तो भाषा की मर्दाया लांघते नजर आए और फिर किसी बात का गुस्सा होकर आरटीओ को विधायक बिसेन ने गाली दे डाली. हालांकि इस पूरे माले में गौरीशंकर बिसेन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नही आई है.