मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gauri Shankar Bisen फिर भड़के पूर्व मंत्री बिसेन, थाने में अधिकारियों पर निकाली भड़ास - गौरी शंकर बिसेन आरटीओ पर भड़के

अपने गर्म मिजाज के लिए पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री गौरशंकर बिसेन एक बार फिर आरटीओ पर भड़क गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Gauri Shankar Bisen abused officers
पूर्व मंत्री गौरशंकर बिसेन एक भार फिर थाने में आरटीओ पर भड़क गए

By

Published : Jan 14, 2023, 8:12 PM IST

पूर्व मंत्री गौरशंकर बिसेन एक भार फिर थाने में आरटीओ पर भड़क गए

बालाघाट।गौरी शंकर बिसेन (Gauri Shankar Bisen) ने पुलिस थाने में एक बैठक में आरटीओ पर भड़ास निकाल दी.अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान बालाघाट विधायक अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन इस बयान से फिर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो है. लालबर्रा पुलिस थाने में एक बैठक में विधायक बिसेन फर्स्ट क्लास ऑफिसर आरटीओ के ऊपर भड़क गए और फिर बाद में आरटीओ ऑफिसर गलियां भी दीं.

थाने में भड़के बिसेन: जानकारी के अनुसार लालबर्रा थाने पर एक बैठक रखी गई थी जिसमे कुछ लोगों के साथ ही तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीओपी और आरटीओ मौजूद थे. यह बैठक किस वजह से बुलाई गई थी इसके बारे में तो जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन वीडियो में बहुत से लोग दिख रहे है. इतने लोगों के सामने गौरीशंकर बिसेन ने लालबर्रा के पुलिस थाने में इस बैठक में अचानक से भड़क गए और बालाघाट आरटीओ अनिमेश गड़पाले के ऊपर पहले तो भाषा की मर्दाया लांघते नजर आए और फिर किसी बात का गुस्सा होकर आरटीओ को विधायक बिसेन ने गाली दे डाली. हालांकि इस पूरे माले में गौरीशंकर बिसेन की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नही आई है.

MP Chhindwara छिंदवाड़ा कलेक्टर मिलने नहीं पुहंचीं तो भड़क गए पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन

कलेक्टर पर भी भड़के थे बिसेन: इससे पहले छिंदवाड़ा पहुंचे अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले पर ही भड़क गए थे. बिसेन ने कहा था कि मुझे लगता था कि मेरे गांव की बेटी है कुछ काम करेगी, लेकिन उन्हें मेरे से मिलने तक की फुर्सत नहीं है. बिसेन ने कहा कि जिले के लोग मेरे पास समस्या लेकर आते हैं. आखिर मैं समस्या को लेकर कैसे बात करूं. जनता की समस्या का निराकरण कैसे करूं. बिसेन ने कहा था कि कलेक्टर का यह व्यवहार ठीक नहीं है. बता दें कि छिंदवाड़ा कलेक्टर पद पर तैनात शीतला पटले बालाघाट की रहने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details