बालाघाट। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के आंकडे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. क्षेत्र मे कोरोना वायरस की स्थिति संबंधित जानकारी के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल नें अपने विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी के ग्राम पंचायत डोंगरमाली का निरीक्षण किया.
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने डोंगरमाली का किया निरीक्षण, सेनिटाइजर का किया छिड़काव
बालाघाट के वारासिवनी के डोंगरमाली का निरीक्षण करने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल पहुंचे. जहां उन्होंने लॉकडाउन के दौर में हर संभव मदद करने की बात कही. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए समझाइश दी.
पूर्व मंत्री विधायक प्रदीप जायसवाल ने डोंगरमाली का किया निरीक्षण
डोंगरमाली पहुंचने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने क्षेत्र के आम जनता से कोरोना सबंधित जानकारी ली. वहीं किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नही यह भी ग्रामीणों से पूछा. जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ खाद्य सामाग्रियों सबंधित समस्या सुनवाई, जिस पर विधायक प्रदीप जायसवाल नें उन्हे हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही हैं.