मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Deodhar Cricket Tournament: बालाघाट पहुंचे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए शामिल - पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बालाघाट पहुंचे

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में चल रहे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शामिल होने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर

By

Published : Feb 13, 2023, 5:23 PM IST

बालाघाट। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर सोमवार को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले पहुंचे. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बालाघाट के वारासिवनी में हो रहे देवधर ट्राफी के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. गौतम गंभीर ने फाइनल मुकाबले में खेल रही दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की. वहीं स्टेडियम में पर में देखने आए दर्शकों ने भी गंभीर का भव्य स्वागत किया.

बालाघाट पहुंचे क्रिकेटर हरभजन सिंह, कहा- न्यूजीलैंड में भारत वन डे मैचों में बेहतर नहीं खेल पाया

बालाघाट पहुंचे गौतम गंभीर:वारासिवनी में पिछले 29 सालों से अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट देवधर ट्राफी का आयोजन किया जाता है. जिसमें हर प्रदेश की टीमें हिस्सा लेती है. इस टूर्नामेंट में पूर्व में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी मेहमान बनकर आ चुके हैं. पिछले साल खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने नमन ओझा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था. वहीं इस बार खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया, तो वहीं उन्होंने फाइनल मुकाबला देखने आए दर्शको से भी मुलाकात की.

बालाघाट पहुंचे गौतम गंभीर

देवधर क्रिकेट टूर्नामेंट: फाइनल के साक्षी बनेंगे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली

महिला क्रिकेट को गंभीर ने दी बधाई: गौतम गंभीर को देखकर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. गौतम गंभीर ने मीडिया से चर्चा में कहा की महिला क्रिकेट की टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हुं. इसके अलावा गौतम गंभीर ने प्रदीप जायसवाल को सुझाव देते हुए कहा कि वारासिवनी में हो रहे टूर्नामेंट को रात में भी करा सकते हैं, जिससे ज्यादा संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे. वहीं प्रदीप जायसवाल ने भी मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम पिछले 29 सालों से इस तरह का टूर्नामेंट कराते आ रहे हैं, इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को नशे से दूर रखना और खेल के प्रति उन्हें जागरूक करना. बता दें इस दौरान भारी संख्या में गौतम गंभीर को देखने युवाओं सहित खेल प्रेमियों की भीड़ मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details