मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Forgery: बालाघाट में जमीन उगल रही नोटों के बंडल, गड़े मटकों में पाए गए लाखों के नोट - तीन जगह से 34 लाख 60 हजार बरामद

पूरब-पश्चिम फिल्म में मनोज कुमार पर फिल्माया गया यह गाना तो सभी को याद होगा " मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती". इस गाने की तर्ज पर बालाघाट की जमीन नोट उगल (notes spilling) रही है. इसमें आश्चर्य जैसी कोई बात नहीं है. कुछ फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों ने पैसा डबल करने की स्कीम के नाम पर कई लोगों को धोखा देकर लाखों रुपए छिपाकर जमीन में गाड़ दिए थे. अब पुलिस की कार्रवाई में वह रुपए बाहर निकाले जा रहे है.

mp balaghat forgery
बालाघाट में जमीन उगल रही नोटों के बंडल

By

Published : Nov 10, 2022, 8:54 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 9:09 AM IST

बालाघाट। डबल मनी से जुड़े तारों तक पुलिस पहुंचकर accused को जेल में डालने का कार्य कर रहीं है. साथ ही उनके द्वारा ग्रामीणों का पैसा जब्त कर घर में गाड़ने पर उसे खोद-खोद कर बाहर निकाल रही है. इसी सिलसिले में बोलेगांव में तीन लोगों के यहां दबिश से 34 लाख 60 हजार की नगद राशि जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Indore Fraud Case: पैसों को डबल करने का लालच देकर करते थे ठगी, एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

तीन जगह से 34 लाख 60 हजार बरामदः पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल मनी मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुंदन यादव पुत्र सुरेश यादव उम्र 22 वर्ष हॉल मुकाम ग्राम बोलेगांव, मूल निवासी ग्राम ईटार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसके द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम बोलेगांव निवासी हीरालाल पिता शिवराम घर्टे के घर पर निवेशकों को रुपये न देकर जमीन के अंदर मटके में गाड़कर (pot buried in ground) रखे गए हैं. मौके पर पहुंचकर हीरालाल के घर पर खोजबिन की तो बाढ़ी में गड़े दो मटकों को निकाला गया. जिसमें से 29 लाख 10 हजार रुपये जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में प्रकाश पिता विष्णु मुरकुटे ग्राम सुनार काकोड़ी निवासी को पकड़कर उसके कब्जे से 4 लाख 80 हजार. युवराज पिता पुत्र सुंदरलाल परिहार भानेगांव निवासी को पकड़कर उसके कब्जे से 70 हजार बरामद किए. इस तरह कुल 34 लाख 60 हजार की नगद राशि जब्त की गई है. साथ ही उन सभी आरोपियों पर अधिनियम जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 के तहत गिरफ्तारी कर पूछताछ जारी है.

पैसा लौटाने के बजाय कर रहें forgery:SP Sameer Saurabh ने कहा कि इसी तरह लंबे समय से तलाश किए जा रहे आरोपी कुंदन पुत्र सुरेश यादव हाल मुकाम बोलेगांव मुल निवासी ग्राम इटार छत्तीसगढ़ को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि डबल मनी करने वाले आरोपी अब investors के रुपये को लौटाने का काम न कर उनके साथ forgery कर रहे है. उसे जेल से बाहर आए करीब चार माह से अधिक का समय हो चुका है. अगर आरोपियों का मन होता की पैसा लौटाना है तो अब तो वह लौटा देते लेकिन वह लौटाने के बजाय उनके साथ धोखाधड़ी का काम कर रहें है. पैसा लौटाने में पुलिस रोड़ा बनी हुई है, लेकिन ऐसा नहीं है वह निवेशकों को ठगना चाहते थे. उसी मंशा के द्वारा ही बीच में एक ऑडियों वायरल हुआ था जिसमें भी जिक्र हुआ था कि पैसा देना नहीं है अभी अपने पास ही रखो. जिससे साबित हुआ है कि वह केवल निवेशकों को गुमराह कर रहें है. जिसके चलते ही पुलिस इस तरह के action को अंजाम देकर निवशेकों की राशि लौटाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details