बालाघाट। परसवाड़ा मुख्यालय स्थित खरपड़िया गांव निवासी शिक्षक संजय राहंगडाले के घर में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक जहरीला काला सांप दिखाई पड़ा. आनन-फानन में घर के लोगों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचित कर तत्काल बुलवाया गया.
इसी दरमियान खबर लगते ही जहरीले सांप को देखने के लिए आसपास के लोगों का हुजूम लगने लगा. हालांकि मौके पर वन विभाग का अमला पहुंच गया, जहां बड़ी मशक्कत के बाद जहरीले सर्प को पकड़ा गया. वहीं रेस्क्यू किए गए सांप को एक कपड़े की बोरी में रखकर जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया.