बालाघाट । जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी ब्लॉकों में खाद्य सामग्रियों पर की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानों और होटलों की जांच कर उन्हें समझाइश दी.
आपकी सेहत से खिलवाड़ करने वाले कारोबारियों पर प्रशासन ने लगाया जुर्माना, दी हिदायत - प्रशासन ने लगाया जुर्माना
जिला कलेक्टर के निर्देश पर मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बालाघाट में प्रशासन की टीम ने कई खाने पीने की सामग्री बेचने वाली दुकानों और होटल में दबिश देकर खाद्य सामग्री की जांच की.
मिलावटखोरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
जांच टीम ने बस स्टैंड स्थित दो बेकरी और एक किराना दुकान से एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक और पानी की बॉटल, पानी पाउच और प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की है. जांच के दौरान तय मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले दुकानदारों से करीब तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संध्या मार्को, योगेश डोंगरे, राजस्व निरीक्षक तरुण प्रसाद बिसेन, नगर पालिका वारासिवनी अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में ये कार्रवाई की गई है.