बालाघाट। शासकीय योजनाओं में राशन कार्ड धारक हितग्राहियों को दिए जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी को रोकने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जिले के वारासिवनी के ग्राम सिकन्द्रा में तहसीलदार प्रीति चौरसिया के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर किराना दुकान से 2.75 क्विंटल चावल जब्त किया गया है.
किराना दुकान पर खाद्य एवं राजस्व अमले की कार्रवाई, सरकारी चावल किया जब्त - पवन ट्रेडर्स के संचालक कोमल कालियाजी बावनकर
बालाघाट में कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में निरंतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं ग्राम सिकन्द्रा में तहसीलदार प्रीति चौरसिया के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई कर किराना दुकान से चावल जब्त किया गया है.
किराना दुकान पर खाद्य एवं राजस्व अमले की कार्रवाई
मामले में जानकारी देते हुए तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने बताया कि हल्के के पटवारी राकेश सोनी को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि ग्राम सिकन्द्रा में पवन ट्रेडर्स के संचालक कोमल कालियाजी बावनकर द्वारा पीडीएस का चावल दुकान में रख, उसकी बिक्री की जा रही है. जिस पर टीम द्वारा उक्त किराना दुकान में दबिश देकर जब जांच की गई तो दुकान में शासकीय योजनाओं का पौने तीन क्विंटल चावल पाया गया. जिसे जब्त कर किराना दुकान के संचालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है.
Last Updated : Apr 19, 2020, 7:42 PM IST