बालाघाट। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर जबलपुर से 10 अगस्त को देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पांच और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी मरीज क्वारंटाइन सेंटर में थे. अब उन्हें उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बालाघाट में मिले पांच नए कोरोना के मरीज, 173 हुई कुल संख्या - balaghat corona reports
बालाघाट जिले में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है. जिसमें 131 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक मरीज 20 वर्षीय है, जो लांजी तहसील के ग्राम भानेगांव का निवासी है. वह 7 अगस्त को नागपुर से वापस आया है. दूसरा मरीज वारासिवनी तहसील के हुड़कीटोला गांव का निवासी है, जो 1 अगस्त को कटनी से वापस आया है. तीसरा मरीज वारासिवनी तहसील के मोहगांव का है. वह 5 अगस्त को नागपुर से वापस आया है. चौथा मरीज कटंगी तहसील के ग्राम सिरपुर की एक महिला है, जो 7 अगस्त को पुणे से वापस आई है. वहीं पांचवा मरीज किरनापुर तहसील के जराही गांव की एक युवती है, जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के सम्पर्क में आयी थी.
जिले में अब तक कुल 173 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 131 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 42 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.