मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया अभियान, 20 लीटर शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार - कटंगी थानाक्षेत्र

बालाघाट के कटंगी थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर महुए से बनीं शराब आबकारी विभाग ने जब्त की है. साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Five accused arrested with illegal liquor in Katangi police station area of Balaghat
आबकारी विभाग ने चलाया अभियान

By

Published : Dec 4, 2020, 2:21 PM IST

बालाघाट:जिले के कटंगी थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर महुए से बनीं शराब आबकारी विभाग ने जब्त की है. साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुखबिर से मिली थी सूचना

आबकारी विभाग के आरक्षक द्वारसिह उइके ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रामीण क्षेत्र में महुए से शराब बनाकर कुछ लोगों द्वारा उसकी बिक्री की जा रही है. जिसके बाद उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी के साथ 5 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी. आरोपी भाउलाल गाडेकर मरारी टोला से 5 लीटर, सूरज लाल मरार कोचेवाही से 5 लीटर, भुमेश्वरी वरूड से 2 लीटर, मंगल चैनलाल भलावी बण्डलटोला से 5 लीटर और कला बाई छोटी कोचेवाही से 5 लीटर महुए से बनी शराब बरामद की गई है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों के खिलाफ शराब अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इनके पूरे गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details