मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में कोरोना से पहली मौत, अब तक मिले 188 पॉजिटिव मरीज - बालाघाट कोरोना मौत

बालाघाट में कोरोना से एक 60 साल के वृद्ध की मौत हो गई. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 188 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 149 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 38 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और एक मरीज की मौत हो चुकी है.

Corona in Balaghat
बालाघाट में कोरोना

By

Published : Aug 15, 2020, 2:59 PM IST

बालाघाट।कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब मौतें होना भी शुरू हो गई हैं. जिले में आज एक 60 साल के वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई. फिलहाल मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि 14 अगस्त को कटंगी से उपचार के लिए एक वृद्ध को जिला अस्पताल लाया गया था. मरीज को शुगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी भी थी. मरीज की स्थिति को देखकर उसे छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया था. लेकिन छिंदवाड़ा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई.

इस मरीज के सैंपल जिला अस्पताल बालाघाट की ट्रू-नाट लैब में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के कारण शासन के प्रोटोकाल के अनुसार नगर पालिका बालाघाट द्वारा उसका अंतिम संस्कार कराया जा रहा है. कटंगी में उसके निवास स्थान वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है.

डॉ पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से देर में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक और मरीज का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. मरीज किरनापुर तहसील के पल्हेरा गांव का है और नागपुर से आया है. मरीज को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस मरीज को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details