मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट के वारासिवनी में आग ने मचाई तबाही, 100 क्विंटल धान जलकर राख - mendhakee village

बालाघाट में वारासिवनी के मेढकी गांव में आग का तांडव देखने को मिला, 100 क्विंटल धान में आग लगने से करीब 2 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है.

100 quintals of paddy burnt and destroyed
100 क्विंटल धान जलकर राख

By

Published : Dec 9, 2020, 3:12 PM IST

बालाघाट। जिले में वारासिवनी के मेंढकी गांव में आग ने एक बार फिर तबाही मचाई है, यहां खेत में रखे लगभग 100 क्विंटल धान में आग लग गई, जो देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया. इस आग से लगभग दो लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.

  • आग ने मचाई तबाही, 100 क्विंटल धान जलकर राख

वारासिवनी के मेंढकी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब खेत में रखे धान की फसल में आग लग गई, बताया जा रहा है कि फसल की कटाई के बाद धान की फसल को खेत में ही रखा गया था, आगजनी से लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.

  • फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, फसल पूरी तरह से बर्बाद

पूर्व सरपंच उपेंद्र पप्पू बिसेन ने बताया कि किसान दुलीचंद पुनाजी डहाके का सोसायटी के पीछे 5 एकड़ का खेत है. जहां उन्होंने अपनी फसल को काट कर गहाई के लिए पुवाल बना कर रखा था, जिसमें करीब 100 क्विंटल की धान व मवेशियों का चारा रखा था, सुबह करीब 11 बजे अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, पुआल से आग की लपटें निकलता देख लोगों ने मौके पर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया, इसके साथ ही वारासिवनी नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.

  • 7 एकड़ में लगी 100 क्विंटल धान जलकर राख

इस आगजनी की घटना के शिकार हुए किसान दुलीचंद पुनाजी डहाके ने बताया कि उसके 7 एकड़ के खेत में करीब 100 क्विंटल धान हुई थी, जो इस आगजनी में जलकर राख हो गई, जिससे उसे करीब दो लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

  • विधायक ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

वहीं इस आगजनी की घटना की खबर लगने के बाद खनिज निगम अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा की, और आगजनी से प्रभावित किसान के खेत में जाकर तत्काल नुकसान का आंकलन किया, साथ ही किसान को शीघ्र मुआवजा दिने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details