मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में बर्तन दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - fire

वारासिवनी में मुख्यमार्ग पर स्थित एक बर्तन दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा करीब 15 लाख का सामना जलकर खाक हो गया.

Breaking News

By

Published : May 27, 2021, 11:00 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में मुख्यमार्ग पर स्थित एक बर्तन दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में करीब 15 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. घटना गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे की है.

दुकान में लगी आग


इस आगजनी के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी संगम मोदी ने बताया कि वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा था तभी उसकी नजर दुकान के सामने स्थितश्रीराम मेटल में पड़ी जहां दुकान के अंदर से धूंआ निकल रहा था.

तहसीलदार ने बुलाई फायर ब्रिगेड

इसी बीच शहर में दुकानें बंद कराने दलबल के साथ निकले तहसीलदार राजेंद्र टेकाम ने दुकान में लगी आग को देखा तो उन्होंने तत्काल मौके पर फायर अमले को बुलाकर दुकान में लगी आग बुझाने का काम किया.इसी बीच दुकान संचालक के पहुंचने पर किसी तरह मशक्कत के बाद दुकान का शटर खुलवाकर दुकान के भीतर की आग बुझाई .

डिप्टी रेंजर के घर में लगी आग, सरकारी दस्तावेज सहित लाखों की गृहस्थी खाक

हो सकता था बड़ा नुकसान

बर्तन दुकान में लगी आग इतनी विकराल थी कि आग बुझाने दो फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाना पड़ा. आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह आग आसपास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में ले लेती. जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था.

लॉकडाउन से बन्द थी दुकान
दुकान संचालक सागर इंदुरकर ने बताया कि बीते माह 9 अप्रैल से ही लॉक डाउन के चलते उसकी दुकान बंद हैं . दुकान में आग सम्भवत शॉर्ट सर्किट से ही लगी हैं आगजनी में उसे करीबन 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details