बालाघाट। बुधवार की शाम अचानक मौसम में आये बदलाव के चलते तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम फतेपुर निवासी मोहपत कुमरे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया. इस दौरान मृतक के भांजे गणेश भलावी ने बताया कि शाम तकरीबन 4.30 बजे मामा मोहपत सिंह और उनके दोनों बेटे संतोष और अर्जुन मकान की छत ढकने के लिए मकान के ऊपर चढ़े थे, जिसमें संतोष और अर्जुन नीचे उतर चुके थे, वहीं मोहपत सिंह मकान में खपरैल न होने की वजह से मकान की छत पर त्रिपाल ढक रहा था, तभी अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और बेहोश होकर वह नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया. एम्बुलेंस के समय पर न आने के चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि नीचे खड़े उसके 18 वर्षीय एक पुत्र अर्जुन जिसने अपने हाथ में लोहे का सब्बल रखा हुआ था, वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और झुलस गया. जिसका बाया हाथ और पैर दोनों झुलस गए. जिसके बाद घायल युवक अर्जुन कुमरे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.